¡Sorpréndeme!

Gandhi Jayanti 2024: Mahatma Gandhi की 155वीं जयंती, बापू के आदर्शों पर चलता ये गांव| वनइंडिया हिंदी

2024-10-02 49 Dailymotion

Gandhi Jayanti 2024: भारत (India) के साथ-साथ दुनिया के कई देश 155वीं गांधी जयंती (Gandhi Jayanti) माना रहे है. लेकिन मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मैहर (Maihar) जिले का सुलखमा गांव (Sulakhma village) इन सब से अलग है.ये पूरा गांव गांधी जी के आदर्शो पर चलता है उन्हीं पर जीता है और उन्हीं पर रमता है, इस गांव के लोग आज भी महात्मा गांधी की तरफ से चलाए जाने वाले चरखे (Running The Charkh) को आज भी चला रहे हैं, लेकिन आज उन्हीं की रोजी रोटी पर संकट है सुध लेने वाला कोई नहीं

#gandhijayanti2024 #mahatmagandhi #Gandhiji #maihar #sulakhmavillage